प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार भी रखेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी सांझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज शाम 6.30 बजे जेएनयू के कैंपस में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण करूंगा और अपने विचार रखूंगा।