स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कमरा के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने की मांग की गई है। वकील रिजवान सिद्दीकी ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर अवमानना का मुकदमा चलाने की सहमति देने की मांग की है।

कुणाल कमरा ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद ट्वीट किए थे। आदेश देने वाले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था। कुणाल कामरा के चार ट्वीट के खिलाफ रिजवान सिद्दीकी ने अटार्नी जनरल को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को मेरिट के आधार पर जमानत दी लेकिन कामरा ने सुनवाई के दौरान और फैसला सुनाने के बाद ट्वीट किए जो न्यायपालिका की गरिमा को गिराने वाले हैं। पत्र में कहा गया है कि कुणाल कामरा के ट्वीटर पर 17 लाख फॉलोवर्स हैं। अगर इस तरह के ट्वीट्स और बयानों पर रोक नहीं लगाई गई तो सोशल मीडिया पर लोग जजों के बारे में अनाप-शनाप लिखना शुरू कर देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version