रांची। राजधानी के कडरू डाकघर में फर्जीवाड़े के एक मामले का खुलासा हुआ है। यह फर्जीवाड़ा किसी और ने नहीं, बल्कि वहां के पोस्टमास्टर ने ही की है। यह मामला बचत खाते से जुड़ा है, जहां पर पोस्ट मास्टर ने ही ग्राहकों के विश्वास को तोड़ते हुए लाखों की चपत लगायी है।
कडरू ब्रांच का पोस्टमास्टर अजय कुमार सिंह ग्राहकों से बचत खाते में जमा कराने के नाम पर पैसे तो ले रहा था, लेकिन उस पैसे को वह अपने पास रख लेता था। इस मामले के खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। डाक विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं, जबकि पोस्टमास्टर अजय कुमार सिंह के फरार होने की सूचना है।
पोस्ट आॅफिस के इंस्पेक्टर को मिली जांच की जिम्मेदारी
पोस्ट आॅफिस के इंस्पेक्टर को इसकी जांच सौंपी गयी है। विभाग ने आरोपी पोस्ट मास्टर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। पोस्ट आॅफिस के अधिकारी अभी यह जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि कितने का घोटाला हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही घोटाले की राशि के बारे में पता चल पायेगा।
ऐसे करता था घोटाला
कडरू पोस्ट आॅफिस में कार्यरत अजय कुमार सिंह ने एक फर्जी मुहर तैयार की थी, जो भी राशि बचत खाते में जमा होती थी, उसके जमाकर्ता को वह पासबुक पर जमा लिखकर फर्जी मुहर लगाकर दे देता था। हाल ही में जब कुछ लोग अपने पैसे निकालने पहुंचे, तो पता चला कि उनका पैसा तो जमा नहीं हुआ है।
जांच के आदेश दिये गये हैं: सीपीएमजी
इस मामले में सीपीएमजी शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि बचत खाते में फर्जीवाड़ा करने की बात सामने आयी है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।
ग्राहकों को लाखों की चपत लगाकर पोस्टमास्टर फरार
Previous Articleपूर्व मंत्री अकलू राम महतो का बोकारो में निधन
Next Article झारखंड को संवारने का वक्त आ गया है: हेमंत
Related Posts
Add A Comment