नेशनल डेस्क: नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर नेपाली भाषा में एक चित्र रचना का अनावरण किया। काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन में नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन कवात्रा की उपस्थिति में भंडारी ने इस पुस्तक का विमोचन किया।

पुस्तक का शीर्षक है ‘मइले बुझेको गांधी’ (मैं जिस गांधी को समझता हूं) है। यहां भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार, पुस्तक का विमोचन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती तथा ‘महात्मा के 150 साल’ पर दो साल से चल रहे समारोहों के समापन के अवसर पर किया गया।

पुस्तक का प्रकाशन भारतीय दूतावास ने बी. पी. कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन के साथ मिलकर किया है। इस संकलन की मदद से यह उम्मीद की जा रही है कि नेपाल के युवा महात्मा गांधी के व्यक्तित्व से जुड़ाव महसूस करेंगे और उनकी शिक्षाओं को नजदीक से समझने में सक्षम होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version