कठुआ : हम देश के दुश्मन नहीं है। बल्कि उस भाजपा के दुश्मन हैं जो लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। भाजपा हिंदु, सिक्ख, मुस्लमान को अलग खड़ा करने की राजनीति कर रही हैं। हम महात्मा गांधी के हिंदोस्थान को मानते हैं जिसमें सब एकजुटता के साथ रहते हैं। यह बातें नैकां के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुख अब्दुल्ला ने कहीं। लखनपुर में एक शोकसभा में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ अब्दुल्ला ने कहा कि यह लोग हमें पाकिस्तानी समझते हैं लेकिन यह बताएं कि जब संयुक्त राष्ट्र में देश का नाम लेना था और देश की बात करनी थी जो उस समय यह लोग कहां थे, उस समय वहां फारुख अब्दुल्ला ही था।

उन्होंने कहा कि जममू में भी उनसे कई डेलीगेशन मिले हैं, सब यही कह रहे हैं कि हमारी जमीनें और नौकरियां जा रहे हैं, सब कुछ मिटने के कगार पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे आगामी चुनाव संयुक्त रूप से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग उनकी पार्टी को लेकर जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उनकी हाल भी अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप की तरह यहां भी होने वाला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version