रांची। रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागांई में अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के निकट एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। मांडर के मुड़मा जतरा टांड़ से शुरू हुआ यह जुलूस मांडर से बीजुपाड़ा, चान्हो होते हुए सिलागांई की ओर रवाना हुआ। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। मोटरसाइकिल सवार सभी लोग सिलागाई पहुंचे।
भीड़ में शामिल लोगों ने कार्य स्थल पर जम कर उत्पात मचाया। करीब 1600 मीटर में बने बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। साथ ही कार्य मे लगे चार मिक्चर मशीन और तीन पानी टैंकर को फूंक दिया।
बताया जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से लोग बाइक से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मांडर के मुड़मा जतरा टांड़ से सिलागांई पहुंचे थे। सिलागांई में शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के निकट पहुंचने के बाद सभी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की निर्माणाधीन बाउंड्री के चारों तरफ फैल गये और एक साथ करीब 1600 मीटर लंबी बाउंड्री पर धावा बोल दिया और 30 से 35 मिनट में ही उसे गिरा दिया। भीड़ में कुछ लोग डिब्बे में केरोसिन लेकर भी पहुंचे थे, जिन्होंने वहां रखे सामानों को फूंक दिया और वहां से आराम से नारेबाजी करते हुए बाइक से जुलूस की शक्ल में नरकोपी की ओर रवाना हो गये। पुलिस वहां मूकदर्शक बनी हुई थी।