पंजाब के पठानकोट में बीती रात करीब एक बजे आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। अज्ञात बाइक सवारों ने शहर के सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी द्वार गेट पर बम फेंका। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पठानकोट समेत पूरे राज्य में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। सैन्य क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात आर्मी कैंप के गेट से एक बारात निकल रही थी, उसी समय त्रिवेणी द्वार पर बाइक सवारों ने ग्रेनेड फेंका। जिससे वहां तेज धमाका हुआ। हालांकि, गेट पर ड्यूटी दे रहे जवान दूरी पर थे। इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। पठानकोट के ररढ सुरेंद्र लांबा ने बताया कि मामले की जांच जारी है, उउळश् फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पठानकोट के स•ाी चेकपोस्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्लास्ट के बाद ग्रेनेड का हिस्सा बरामद कर लिया गया है।
Previous Article सीबीआई की याचिका पर आरोपितों को नोटिस : इसरो जासूसी केस
Next Article रामचंद्र चंद्रवंशी को मिला उत्कृष्ट विधायक का सम्मान