नई दिल्ली। तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इसे एक स्वागतयोग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कृषि कानूनों से संबंधित घोषणा श्रेष्ठ राजनीतिक कदम है । शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, भारत भारत सरकार हमारे किसानों की सेवा करती रहेगी और उनके प्रयासों में हमेशा उनका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि सबसे खास बात ये है कि प्रधानमंत्री ने इस निर्णय की घोषणा के लिए ह्यगुरु परबह्ण का दिन चुना। यह दर्शाता है कि उसके लिए प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा और कोई विचार नहीं है। उन्होंने बेहतरीन राज कौशल दिखाया है।

बता दें  कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। मोदी ने बाद में अपने संबोधन में कहा कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version