रांची। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जाने वाले टी-20 मैच को देखने के लिए रांची वासियों में गजब का उत्साह है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दोपहर दो बजे से ही दर्शक स्टेडियम पहुंचने लगे थे। स्टेडियम के गेट पर सबकी जांच हो रही थी। बिना जांच के किसी को अंदर नही जाने दिया जा रहा था। इस दौरान लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

दूसरी ओर जेएससीए स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर लोग टी-शर्ट, बैनर, टोपी आदि भी खरीद रहे थे। इसके अलावा कई युवतियां अपने गाल पर तिरंगे का फोटो बनवा रखी थी। टी-शर्ट खरीदने वालों में सबसे ज्यादा रोहित शर्मा के नाम की टी-शर्ट की बिक्री हुई। अधिकतर लोग रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम की टी-शर्ट खरीदी। स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने वाले सभी गेट पर काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे, जो स्टेडियम में प्रवेश करने वाले सभी की जांच कर रहे थे। इस दौरान लोगों की कोविड रिपोर्ट भी देखी जा रही थी। लोग अपना पास और और कोविड रिपोर्ट दिखाकर अंदर प्रवेश कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version