नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विश्व के 12 से ज्यादा देशों में इस वेरियंट के संक्रमित सामने आ चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों के सचिवों की बैठक बुलाई है। नए वेरियंट से निपटने और इसके प्रबंधन को लेकर आवश्यक उपायों पर चिंतन -मंथन किया जाएगा।

फिलहाल देश में नए वेरियंट का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ये निर्देश एक दिसंबर से लागू होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version