रांची। क्रिकेट के मैदान में झंडा गाड़ने के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेनिस का रैकेट थाम लिया है। महेंद्र सिंह धोनी रांची के जेएससीए स्टेडियम में कई बार बल्ले के साथ नजर आये हैं लेकिन आजकल धोनी के टेनिस कोर्ट में रैकेट थामे नजर आ रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने जेएससीए स्टेडियम में खेली जा रही कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को खेले गए डबल्स मुकाबले में अपने जोड़ीदार सुमित कुमार के साथ मिलकर राजेश और शशी की जोड़ी को (6-0, 6-0) से हरा दिया। मैच के दौरान दर्शकों ने धोनी के शॉट पर खूब तालियां बजाईं। गुरुवार शाम चार बजे धोनी फाइनल मैच खेलेंगे।
दो बार बन चुके हैं टेनिस चैंपियन
धोनी और सुमित की जोड़ी 2018 और 2019 में भी जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट जीत चुकी है। मैच के बाद स्लीवलेस टी-शर्ट में धोनी ने प्रैक्टिस की। कैप्टन कूल को देखने बहुत से प्रशंसक पहुंचे थे। मैच के दौरान प्रशंसकों ने धोनी की खूब तस्वीरें खींची।
मैच के परिणाम
एमएस धोनी और सुमित कुमार बजाज ने राजेश और शशि को हराया (6-0,6-0), विनीत और कैफ ने संतोष और दीपक को (6-0,6-4) से हराया। मेन्स सिंगल्स : रोहित कुमार ने जितेंदर को हराया (8-0), कन्हैया बनाम कैफ (8-4), सुशील पांडे ने सौरभ शाही को हराया (8-3), राजेश ने हिमांशु को (8-3) से हराया।
अंडर 12 : विजेता ने मीली को (6-3), अध्या ने अद्विता को (6-2) से हराया।
फोकस के साथ खेलते हैं माही : सुमित बजाज
महेंद्र सिंह धोनी के जोड़ीदार सुमित बजाज ने बताया कि वह बहुत फोकस होकर खेलते हैं। जेएससीए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक टेनिस कोर्ट पहुंचे थे। धोनी की वजह से दर्शकों की भी भारी भीड़ थी। टेनिस सीखने वाले बच्चे भी बड़ी संख्या में धोनी को देखने पहुंचे थे।
पहले भी जीता है खिताब
धोनी ने पहले भी कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स वर्ग का खिताब जीता। वे यहां अपने जोड़ीदार सुमित के साथ उतरे थे।धोनी और सुमित की जोड़ी ने फाइनल मैच में संतोष सिंह और कंचन सिंह की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया और खिताब पर कब्जा जमाया। धोनी-सुमित ने ये मुकाबला आसानी से 6-0, 6-1 से जीता था। उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भारत को आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीत दिलाने वाले धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं।