सीएम हेमंत के नाम से ईडी द्वारा समन जारी करने के बाद से ही झारखंड की राजनीति गरमाने लग गयी। सत्ता पक्ष ने गठबंधन की बैठक बुलायी तो बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारी दिल्ली कैंप करने लगे। लगा कि झारखंड के सियासी गलियारे में कुछ खास होने वाला है। लेकिन ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं दिखायी दे रही है। सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सेल की तरफ से उनका 15 नवंबर तक का शिड्यूल जारी किया गया है। जिसमें इस बात का उल्लेख है कि तीन नवंबर को वो छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। और आगे के 12 दिन वह अन्य कार्यक्रमों में व्यस्थ रहेंगे।
जानें क्या है सीएम हेमंत का प्रोग्राम

  •  2 नवंबर- साहेबगंज में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • 3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे।
  • 4 नवंबर से 7 नवंबर तक क्रमश: पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • 8 नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे।
  • 9 नवंबर को पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
  • 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी एवं 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे।
  • 12 नवंबर को सरायकेला खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • 14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी।
  •  15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version