भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलग-अलग घटनाओं में कार्यवाही करते हुए बीएसएफ में प्रतिबंधित 716 फेंसेडिल की बोतलें जब्त की है। मंगलवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बिठारी, सीमा चौकी हरिदासपुर व दोबरपाड़ा, सीमा चौकी ढकोला और सीमा चौकी रनघाट के इलाकों में जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 716 बोतलें फेंसेडिल जब्त कर लिया। तस्कर इन बोतलों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे। जब्त फेंसेडिल की अनुमानित कीमत एक लाख 47 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए क्रमशः स्वरूपनगर, पेट्रापोल, गायघाटा, बागदाह और मारूतिया को सौंप दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version