आजाद सिपाही संवाददाता
वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के गुजरात दौरे के एक दिन बाद बुधवार को चार चुनावी रैलियां करने गुजरात पहुंचे। दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने नाम लिये बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के एक नेता पदयात्रा कर रहे हैं। वैसे पदयात्रा तो समाज के भले के लिए की जाती है, लेकिन इस नेता की यात्रा पद के लिए हो रही है।
मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है। यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं। लेकिन, कांग्रेस का मॉडल जातिवाद- परिवारवाद और संप्रदायवाद है। कांग्रेस का मॉडल मतलब है- खरबों का भ्रष्टाचार। लेकिन देश की युवा पीढ़ी अब आगे बढ़ रही है। वह आंखों पर पट्टी बांधकर यकीन नहीं करती, बल्कि काम करने वालों का मूल्यांकन करके आगे बढ़ती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल शासन किया, लेकिन किसी एक आदिवासी को राष्ट्रपति तक नहीं बनाया। पंचायत से लेकर संसद तक सरकार रही, लेकिन आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। एक भाई चुनाव प्रचार कर रहे हैं और आदिवासियों की बात कर रहे हैं। मैं उनसे पूछूंगा कि जब भाजपा ने एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया, तो वे कहां थे? उन्होंने मुंह तक नहीं दिखाया, बल्कि ऊपर से उन्हें हराने की कोशिश की। यही कांग्रेस की मानसिकता है। अगर कांग्रेस जीतती है, तो उसके बाद वह आपको मुंह तक नहीं दिखाती। लेकिन हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version