टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में पहुंचने की जंग में इंडियन टीम के हाथ करारी हार लगी। जिससे देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का मनोबल टूट गया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी इस हार के बाद काफी निराश है। ऐसे में फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया है।

अपनी पोस्ट में अजय देवगन ने लिखा-‘ आपको हमेशा पूरे देश के जीतने के सपनों को हासिल करने के लिए जान लगाते हुए देखने पर चीयर करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है। हालांकि आपके फिनाले का सफर थोड़ा छोटा रहा। बावजूद इसके हमने इसका हर पल आनंद लिया। मैं आप पर पूरे देश की ओर टकटकी लगाकर देखने की वजह से पड़ने वाले दबाव की कल्पना भी नहीं कर सकता। जीतना या हारना किसी भी खेल का एक हिस्सा होता है। दोनों ही नतीजे अकल्पनीय होते हैं। लेकिन हम आपके साथ हैं। हर ऊंचाई और गिरावट में, हर मुश्किल घड़ी में, हम दुनिया की बेस्ट टीम के साथ खड़े हैं। ऊपर देखो दोस्तों। हम मजबूती से दोबारा वापसी करेंगे। आपका प्रशंसक, अजय देवगन।’

सोशल मीडिया पर अजय देवगन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दृश्यम 2 ‘ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसी महीने 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version