आजाद सिपाही संवाददाता
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को इडी कार्यालय रवाना होने से पहले अपने आवास में मीडिया से बातचीत में केंद्र और राज्यपाल पर खूब बरसे। उन्होंने राज्यपाल की भूमिका पर प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल झारखंड में बम फोड़ने की बात करते है। फिर इडी की कार्रवाई सत्ता पक्ष के नेताओं के ऊपर शुरू हो जाती है। इसमें कहीं ना कहीं राज्यपाल की भूमिका संदेह के घेरे में है। मुख्यमंत्री ने इडी के अधिकारियों से कहा कि बगैर तथ्यों एवं आंकड़ों का सत्यापन किये एक हजार करोड़ के अवैध खनन से संबंधित सनसनीखेज आरोप एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर लगाना इडी को शोभा नहीं देता है। सीएम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों से राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि वह किसी व्यापारी की तरह देश छोड़कर नहीं भाग रह्े हैं। सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष के लोग सरकार गिराने के षड्यंत्र में लगे हुए हैं। उनके षड्यंत्र की पनडुब्बी बार-बार डूब जाती है, मगर फिर वे उस पनडुब्बी को बाहर निकाल देते हैं। सीएम ने कहा कि वह संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं और इडी के हर प्रश्न का जवाब देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version