रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को ट्विट करके सोरेन परिवार पर हमला बोला है। बाबूलाल ने कहा कि सोरेन परिवार के हर आदमी को सांसद-विधायक पद इसलिए चाहिए कि वे घूस लेकर लोकतंत्र के मंदिर (विधानसभा और संसद) में गलत काम करें और उन्हें कानून से सुरक्षा मिल जाये। नरसिंह राव सरकार में घूस लेकर वोट देने वाले शिबू सोरेन ने कोर्ट में यह कह कर बचाव किया कि उन्होंने घूस तो लिया लेकिन संसद के अंदर गलत करने के लालच में, इसलिए कानून उन्हें राहत दे।

बाबूलाल ने कहा कि 25 साल बाद एक बार फिर अब उनकी बहू सीता सोरेन यह कह कर सुप्रीम कोर्ट से राहत मांग रही हैं कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने कि लिए जो रिश्वत ली उसे सदन के भीतर का “काम” मानकर कानून उन्हें राहत दे। उन्होंने कहा कि ऐसे रिश्वतखोर 108 दौलत बनाने वाले इस सोरेन परिवार से झारखंड के गरीब-आदिवासियों, मूलवासियों के भलाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जिसका एक मात्र काम लूट,बेईमानी और रिश्वत लेकर सिर्फ अपने परिवार के लिए बेशुमार जमीन-जायदाद, खान-खदान खरीदना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version