रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता वैभव तोमर ने भारत निर्वाचन आयोग को फिर से लेटर लिखा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के मुताबिक केस 3(जी)/2022 मामले में 31 अक्टूबर 2022 को फिर से पत्र भेजकर राज्यपाल, झारखंड द्वारा आयोग से मांगे गए दूसरे मंतव्य के पत्र की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। वकील ने पत्र में झारखंड के राज्यपाल द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से उपरोक्त मामले में दोबारा मंतव्य मांगा है, इस आधार पर जानकारी की मांग की है।
वकील ने पत्र में यह भी लिखा है कि उनके मुवक्किल को निर्वाचन आयोग से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही लिखा गया है कि भारत के संविधान के तहत गठित निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र संस्थान है। उनके मुवक्किल की बात को निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से सुने बिना राज्यपाल द्वारा आयोग से मांगे गए दूसरे मंतव्य पर राय नहीं दी जाए। यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को दी।