रामगढ़। जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में रेलवे के ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के लिए बदमाशों ने बुधवार को रेलवे क्वार्टर के निर्माण में लगी केके कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर गोली चलाकर दबाव बनाने की कोशिश की। इस गोलीबारी में कंपनी के परचेजिंग ऑफिसर विजय कुमार धवन घायल हो गए हैं। उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के जोड़ा तालाब के निकट बन रहे क्वार्टर के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हीरो हौंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने गोलीबारी की। दोनों अपराधी मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। घटना के बाद दोनों तेलियातू बस्ती की ओर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द बदमाशों को को पकड़ लिया जाएगा।