रांची। सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पूछताछ के लिए अब 17 नवंबर को बुलाया है। समन में कहा गया है कि वह पूछताछ के लिए इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हों।
मालूम हो कि इडी ने सीएम हेमंत सोरेन को इससे पहले 3 नवंबर को भी समन जारी किया था। उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था। सीएम ने संदेशवाहक के माध्यम से इडी कार्यालय को यह सूचना भिजवायी थी कि 3 नवंबर को उन्हें रायपुर में आदिवासी महोत्सव में भाग लेने जाना है। पहले से और कार्यक्रम तय होने के कारण उन्होंने इडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था। उस समय इडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था। इसके बाद बुधवार को इडी ने पुन: सीएम को समन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा है।
Previous Articleगुमला में पूर्व महिला मुखिया की संदिग्ध हालात में मौत
Next Article झारखंड कैबिनेट की बैठक आज