रांची । ईडी ने बुधवार को न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की। विष्णु अग्रवाल एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। उनसे लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गयी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार विष्णु अग्रवाल से सेना की जमीन खरीद- बिक्री मामले सहित पूर्व में इनके द्वारा खरीदी गयी जमीन से जुड़े सवाल पूछे गये। बीते दिनों ईडी ने अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल सहित कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी। कई दस्तावेज बरामद किये थे। बताया गया कि ईडी ने इन्हीं दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया।