झारखंड में ईडी के बाद अब इनकम टैक्स विभाग भी एक्शन में आ गयी है। शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने दो कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी। इनकम टैक्स की टीम पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास और अनूप सिंह के रांची व बेरमो आवास पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है विधायक अनूप सिंह बेरमो में छापेमारी के वक्त मौजूद नहीं थे। सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार बेरमो में विधायक अनूप सिंह के साथ-साथ कुछ और लोगों के ठिकानों पर भी आयकर की छापेमारी चल रही है, जिसमें कई बड़े कारोबारियों के नाम शामिल हैं।