आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने भी सीएम पर हमला बोला है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि झारखंड माइनिंग माफिया पार्टी यानि जेएमएम। इनके नेतृत्व में खनन माफिया खुले में घूम रहे हैं। जो खनन माफिया राज्य को लूट खा रहे हैं, उन पर लगाम राज्य सरकार नहीं लगा सकी है। अब इस विफल सरकार पर लगाम यहां की जनता लगायेगी। तीन साल झारखंड बेहाल, मुख्यमंत्री जी और कुनबा हुए मालामाल। मुख्यमंत्री जी इडी को प्रश्नों का जवाब दीजिए। प्रेस विज्ञप्ति, भाजपा, रवि केजरीवाल, इ सब नाम आपके अंदर का डर दिखा रहा है।आप आंदोलनकारी वीर शिबू सोरेन जी के पुत्र हैं, हिम्मत दिखाइए।
हेमंत सोरन ने खुद को बचाने के लिए नहीं, बल्कि पत्नी को सीएम बनाने के लिए बुलायी बैठक : रघुवर दास
इडी कार्यालय जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया को संबोधन को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपने काले कारनामे के कारण आज मुसीबत में है। मुख्यमंत्री ने पद पर रहते हुए पत्थर का खदान लिया। सीएम अपने बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी पत्नी को सीएम बनाने के लिए विधायकों की बैठक बुलायी है। चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रघुवर दास ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली है। तब से ही राज्य की जनता खुद को सुरक्षित नहीं मान रही है। राज्य में भ्रष्टाचार, भय और आतंक के कारण झारखंड की जनता आक्रोशित है। भाजपा की आक्रोश रैली में लोगों का आक्रोश देखने को मिला। बहुत जल्द इसका अंत होने वाला है। जब से हेमंत को अवैध खनन के मामले में इडी का समन मिला है। इस मामले में सीएम के बयान के बाद असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।