रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर रोशन शर्मा से गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। रोशन शर्मा ने अरगोड़ा थाना में अखिलेश सिंह और अमलेश सिंह के विरुद्ध नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आशुतोष गिरि और रोशन शर्मा पारिवारिक मित्र होने के साथ-साथ बिल्डर का काम करते हैं और दोनों पार्टनर भी हैं। 25 अक्टूबर को दोनों रोशन शर्मा के घर पर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान आशुतोष गिरि के मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गैंगस्टर अखिलेश सिंह का आदमी बोल रहा है। उसने कहा कि अपने पार्टनर रोशन शर्मा से कहना कि एक करोड़ रुपये रंगदारी अखिलेश सिंह के भाई अमलेश को पहुंचा दे, अन्यथा उनको पूरे परिवार के साथ जान से मार डालेगा। फोन करने वाले ने अपना नाम रौशन पाठक बताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version