आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन पलामू पहुंचे हैं। पलामू में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमकर भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से जब बीजेपी हमसे लड़ने नहीं सक रही है तो वह संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। कभी इडी के जरिए, कभी सीबीआई के जरिए तो कभी इनकम टैक्स के जरिए। मुझे भी इडी ने बुलाया है। कल नोटिस देते हैं और आज कहते हैं आ जाओ क्या हम लोग संवैधानिक पद पर नहीं बैठे हुए हैं। जो जब इनका मन किया बुलाया और हम पहुंच गये। हम नौजवानों को नौकरी और रोजगार से सवार रहे हैं। नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने में सरकार लगी है। ढाई सौ बच्चों को हमने इतने कम दिनों में जेपीएससी में नियुक्ति करवाई उसमें से कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जो बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस बारबीपीएल धारी के बच्चों ने, किसान के बच्चों ने और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के बच्चों ने जेपीएससी पास किया है। लेकिन पिछले 20 सालों से जो भाजपा ने जेपीएससी की हालत ऐसी बना कर रखी थी जो बद से बदतर थी। जेपीएससी की हालत अब धीरे-धीरे सुधार हो रही है। अब आगे चलकर बड़े पैमाने पर पुलिस की बहाली की जाएगी, 50000 शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी। लेकिन हमारे विपक्ष को यह काम अच्छा नहीं लग रहा है। हम घर-घर योजनाओं का लाभ लाभुकों को दे रहे हैं यह बात उनको पच नहीं रहा है। पहले तो यह लोग सिर्फ कागज पर ही योजनाओं को दिखा कर रह जाते थे। गरीब को राहत मिलेगी कहां से। आज भी हमारे कई विधायकों के यहां छापेमारी चल रही है। छापेमारी में जो अधिकारी छापेमारी करने पहुंच रहे हैं वह भाजपा के अधिकारी हैं क्योंकि वह भाजपा की गाड़ियों से छापेमारी करने हमारे विधायकों के यहां पहुंच रहे हैं। राज्यराज्य के जनादेश को भाजपा केवल ठेंगा दिखाने का काम कर रही है इसलिए गांठ बाद दीजिए इस लोकतंत्र में जनता के पास बहुत बड़ा ताकत होता है। वोट की ताकत होती है। ऐसे सामंती सोच वालों को पहचान कर रखिए जो आपके अधिकारों को लूट कर अपना घर भरते हैं।
इनके परिवार लाखों करोड़ लेकर विदेश भाग जाते हैं और यहां हमारे किसान और गरीब उसका भुगतान भोगते हैं। बड़ा विचित्र हालत है। राज्य में ऐसी अराजकता देश आजाद होने के बाद कभी नहीं देखी गई। ईडी, सीबीआई के लोग भारतीय जनता पार्टी के गाड़ी से पहुंच रहे हैं छापामारी करने। भाजपा को शर्म आना चाहिए। डूब कर मर जाना चाहिए और यह हमें नैतिकता की बात सिखा रहे हैं।

आदिवासियों को बेइज्जत कर रहे हैं यह नोटिस देकर के आदिवासियों को बेइज्जत कर रहे हैं। इनको पता नहीं है कि एक आदिवासी का बेटा गरीबों के लिए काम कर रहा है। इनको पता है कि गरीब पिछड़ा जब मजबूत होगा तो इनकी दाल नहीं गलेगी। इसलिए इन सब चीजों को समझना पड़ेगा कि आज के हालात में इनकी जो सोच है, इनकी जो बेशर्मी है, इतने नीचे स्तर तक जा चुकी है कि इसका अंदाजा नहीं लगा सकेंगे। हम से नहीं सकते हैं। इसलिए सरकार को आपने उखाड़ कर फेंक दिया। नहीं तो 20 साल भाजपा को राज्य की जनता का आशीर्वाद मिला ही था लेकिन इसके बदले जनता को क्या मिला धोखा, फरेब, लूट े सच्चाई ईमानदारी जरूर थोड़ी देर के लिए डरा धमका दिया जाता है लेकिन कोई उसे परास्त नहीं कर सकता। हम इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं। आज पेंशन योजना हो, आंगनबाड़ी योजना हो या फिर पारा शिक्षक का मसला हो सब का मसला हमने सुलझाया है।विपक्ष की जो षड्यंत्रकारी सोच है, यह लुटेरे हैं, यह आपके जेब से कैसे पैसे लूट लेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version