रांची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बुधवार की अहले सुबह डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में रूटीन छापेमारी की गयी। जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदी की गहन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
सभी वार्ड को खंगाला गया
जेल के अंदर करीब तीन घंटे तक सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक करके सभी वार्ड को खंगाला। इस दौरान कैदियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि इस छापेमारी के दौरान किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। छापेमारी अभियान में डीसी और एसएसपी के अलावा सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, सदर डीएसपी समेत कई डीएसपी और थानेदार शामिल थे।