मेदिनीनगर। उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शनिवार को सभी बीडीओ व जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सभी बीपीओ को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने की बात कही।
इसी क्रम में फील्ड विजिट नहीं करने व योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने को लेकर सतबरवा के बीपीओ व विश्रामपुर के बीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया साथ ही आवास में अपेक्षा पूर्ण प्रगति नहीं करने को लेकर सतबरवा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को भी शोकॉज किया गया।
उपायुक्त को बताया गया कि पांकी में एक आंगनबाड़ी सेविका लंबे समय से अनधिकृत रूप से बगैर सूचना दिए अनुपस्थित है। इसी तरह पाटन के हिसरा बरवाडीह की सेविका के संबंध में बताया कि उक्त सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। दोनों ही मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने दोनों आंगनबाड़ी सेविकाओं को बर्खास्त करने के निर्देश दिया।
इसी तरह उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के शिक्षकों के साथ मीटिंग करने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने फर्जी राशन कार्ड धारियों पर कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को व फर्जी पेंशनधारकों पर कार्रवाई के लिए सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सभी प्रकार के छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस विसपुते श्रीकांत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।