रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के ग्रामीणों-लाभुकों को जोहार शब्द से अभिवादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा करने से राज्य के पदाधिकारी भावानात्मक रूप से ग्रामीणों से जुड़ सकेंगे एवं उनके भावनाओं को समझ सकेंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और कैबिनेट की प्रधान सचिव वंदना दादेल के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है और सभी प्रमंडल के आयुक्तों और जिलों के उपायुक्त कार्यालय को उस आदेश को भेजा गया है। ग्रामीणों की भावनाओं के अनुरूप ही उनके समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रामगढ़, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा एवं खूंटी जिलों में अत्यधिक कम आवेदन प्राप्त होने पर असंतोष जताया है और इन जिलों के अफसरों से कहा है कि आवेदन की संख्या में वृद्धि के लिए वह आवश्यक कार्य करें। ग्रामीणों को जागरूक कर कार्यक्रम की जानकारी दें, ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण समय पर हो जाये।