रांची। नेता प्रतिपक्ष झारखंड अमर कुमार बाउरी ने रामगढ़ जिले के आरवी हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की घटना किसी भी तरह से मान्य नहीं होगा। जिस तरह से एक विशेष समुदाय के लोग छोटे बच्चों के मन में तालिबानी सोच डालने का प्रयास कर रहे हैं, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के सभी व्यक्तियों को इस विषय पर आगे आना चाहिए और ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ गोलबंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे काफी डरे हुए हैं। इसलिए सरकार सभी आरोपितों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे और राज्य की जनता को यह विश्वास दिलाए कि वे सभी कानून व्यवस्था के संरक्षण में है।

बाउरी ने कहा कि रामगढ़ जिले के आरवी हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा छेड़खानी की जाती है। इसका विरोध करने पर जुम्मे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग साजिश के तहत मारपीट करने पहुंचे हुए थे। मारपीट के नियत से पूरा परिवार और समाज के लोग आए हुए थे। उन्होंने सबके साथ मारपीट की। इस घटना में चार-पांच लड़कियों को भी चोटें आई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version