रायपुर । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने वाला है।पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ बीती देर रात रायपुर पहुंचे और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ लम्बी बैठक की।आज गुरुवार को वे प्रदेश के चार विभिन्न क्षेत्रों में सभाएं करेंगे और पत्थलगांव में रोड शो करेंगे।
अमित शाह बीती देर रात रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे ,जहाँ उनका स्वागत सांसद सुनील सोनी एवं भाजपा नेताओं ने किया।इसके बाद श्री शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और मेराथन बैठक कर प्रथम चरण की 20 सीटों में हुए मतदान और फीडबैक लिया। उन्होंने दूसरे चरण में 70 सीटों के बारे रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।भाजपा सूत्रों के अनुसार आगामी सात दिनों में कांग्रेस के खिलाफ उसकी वादाखिलाफी ,भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आक्रामक हमला जारी रहेगा।
वहीं आज अमित शाह दोपहर साढ़े 12 बजे जशपुर विधान सभा के बगीचा में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।उसके बाद कांसाबेल में दोपहर ढाई बजे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।इसके बाद वे कुनकुरी विधानसभा के कंदोरा मैदान में साढ़े तीन बजे चुनावी सभा लेंगे।शाम साढ़े चार बजे चंद्रपुर विधानसभा के डभरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद शाम को पौने छह बजे रायगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे।