अररिया । इको फ्रेंडली दीपावली को लेकर अणुव्रत समिति की ओर से शुक्रवार को फारबिसगंज में इको फ्रेंडली जागरूकता अभियान चलाया गया।जहां इको फ्रेंडली दिवाली की संयोजिका खुशबू डागा और उपसंयोजिका बबीता डागा ने विधायक विद्यासागर केसरी से मिलकर जनसाधारण को दिवाली में ऐसे पटाखे न फोड़ने की सलाह दी,जो ज्यादा प्रदूषण और नुकसान का कारण बनते हैं।

इसी दौरान समिति की बहनों ने सत्यम कॉन्वेंट और भगवती देवी गोयल गर्ल्स स्कूल तथा सूरज आर्य कराटे क्लासेस के बच्चों के बीच इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की बात रखी। उपस्थित सभी शिक्षकों ने इसका उत्साह से समर्थन किया और कहा कि पर्यावरण की जागरूकता के लिए यह अभियान पूरी तरह अपेक्षित है।साथ ही साथ हमें पेड़ भी लगाने चाहिए।

समिति की बहनों के साथ ओम शांति सेंटर से ब्रह्माकुमारी रुक्मणी ने अपने विचार को रखते हुए कहा कि दिवाली खुशियों का प्रतीक है।पर्यावरण की सुरक्षा और अपनी खुशियों का ध्यान रखते हुए दिवाली पर्व मनाएं। इस अवसर पर पर्यावरण सहसंयोजीका प्रभा सेठिया , कमला महनोत, सचिव विनीता बछावत, बबीता नौलखा सहित अन्य मौजूद थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version