नई दिल्ली। गुरु नानक जयंती पर आज शेयर बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार और कुछ जगहों पर बैंक बंद हैं। इसके अलावा कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में सोमवार को ट्रेडिंग नहीं होगी। अब शेयर बाजार में मंगलवार को सामान्य कारोबार होगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक शेयर बाजार में इस कैलेंडर ईयर में कुल 15 छुट्टी हैं, जिसमें से 14वां हॉलिडे आज है। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार 24 नवंबर को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इन राज्यों में आज बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के मुताबिक अगरतला, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई , नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version