नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी । इसमें आलमपुर से महिला मीराम्मा समेत 14 उम्मीदवारों के नाम हैं। राज्य की 119 सीटों के लिए अब तक भाजपा 114 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। गुरुवार को कांग्रेस ने भी अपने सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे। उल्लेखनीय है कि राज्य की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है और 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं।

भाजपा की पांचवीं सूची में बेल्लमपल्ली से कोयाला इमाजी, पेड्डापल्ली से दुग्याला प्रदीप, संगारेड्डी से देशपांडे राजेश्वर राव, मेडचल से येनिगु सुदर्शन रेड्डी, मल्काजगिरी से रामचंद्र राव, सेरीलिंगमपल्ली से रवि कुमार यादव, नामपल्ली से राहुल चंद्रा, सिकंदराबाद कैंटोनमेंट से गणेश नारायण, नरसमपेट से पुल्ला राव और मधिरा से पेरूमरपल्ली विजया राजू को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version