दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदली गांव के समीप बुधवार देर रात एक बलेनो कार में आग लग गई, जिससे कार पुरी तरह से जलकर राख हो गई। कार बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दुमका आ रही थी। विशेष बात यह थी कि कार में काफी मात्रा शराब की बोतलें थी, जो तेज आवाज के साथ फटने लगीं। हादसे के बाद कार सवार भाग निकले, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि कार कहां की है और कौन इसमें बैठे थे।

शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से यह कार दुमका के रास्ते बिहार जा रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है। इस वजह से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version