रांची। साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले की जांच करने सीबीआइ की टीम पहुंची गयी है। सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की जांच करेगी। सीबीआइ की टीम शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कोर्ट और फिर एससी-एसटी थाना भी गयी। इसके अलावा वह इडी के प्रमुख गवाह विजय हांसदा और खनन में संलिप्त एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि बीते 20 नवंबर को सीबीआइ ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआइ के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस केस का आइओ बनाया गया है।

इडी के बाद सीबीआइ ने दर्ज की प्राथमिकी
सीबीआइ ने अपने एफआइआर में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और इडी केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, कारोबारी विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत अन्य को आरोपी बनाया है। सीबीआइ ने साहिबगंज जिले के मुफस्लि थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाना में दर्ज केस 6/22 को टेकओवर किया है। झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संगत धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

र्हाकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई जांच
गौरतलब है कि झारखंड के साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच सीबीआइ से कराने के लिए विजय हांसदा ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन बाद में विजय ने अपनी याचिका वापस लेने की कोशिश की थी, जिसके बाद हाइकोर्ट ने सीबीआइ को मामले में पीई दर्ज कर जांच का आदेश दिया था। अदालत ने सीबीआई को सभी पक्ष में जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद सीबीआइ ने अवैध खनन से जुड़ा विजय हांसदा का केस टेकओवर कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version