रांची। खलारी थाना क्षेत्र के एक सीसीएल कर्मी की खलारी-पिपरवार बार्डर के पास रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बताया गया है कि रणविजय सिंह चतरा स्थित पिपरवार के सीसीएल कार्यालय में काम करते थे। वे खलारी से पिपरवार की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि सीसीएल में ओवरमैन का काम करने वाले रणविजय की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। रणविजय चतरा के पिपरवार में रहते थे और नौकरी करते थे। हत्या किन वजहों से हुई है और इसमें कौन से अपराधी शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version