छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें, तो परिणाम आते ही जीते हुए प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी है। इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर प्लेन भी बुक करा लिया है। इसमें जीते विधायकों के साथ ही पार्टी के नेता भी होंगे। कांग्रेस के लिए कर्नाटक सबसे सुरक्षित जगह है। वहां कांग्रेस की सरकार है।

सीधे रायपुर आने के निर्देश
सूत्रों की मानें तो पार्टी ने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही उसे लेकर सीधे रायपुर चले आना है। यहां के वीआइपी रोड पर एक होटल में नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है। सभी प्रत्याशी रात भर एक साथ रुकेंगे।

बेंगलुरु जायेंगे नवनिर्वाचित विधायक
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के बस्तर से लेकर सरगुजा तक के नवनिर्वाचित विधायकों को आने में जो समय लगेगा, इसे ध्यान में रखते हुए दूसरे दिन यानी 4 दिसंबर को सभी जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु भेजा जायेगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गये थे। परिणाम 3 दिसंबर को आनेवाले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version