रांची । मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा एचइसी स्थित नेहरू पार्क के जीणोर्धार एवं सुंदरीकरन कार्य के बाद पार्क का विधिवत उद्घाटन किया गया . इस अवसर पर आदरनिय नगरविकास सचिव श्री विनय कुमार चौबे सर के साथ जुडको के वरीय पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा की आज से यह नेहरु पार्क आम नागरिको को समर्पित किया जा रहा है . जुडको द्वारा इसे बहुत आकर्षक ढंग से बनाया गया है . आसपास के लोगो को दो पल सुकून के गुजारने का सुंदर पार्क मिल गया है. इसकी सुन्दरता एवं स्वच्छ्ता बनाये रखना भी आम नागरिको का कर्तव्य है. यह पार्क नगर विकास विभाग के जुडको द्वारा बनाया गया है. इसमें फौव्वारा औए गजिबो आम लोगो को आकर्षित करेगा . इस अवसर पर नगर विकास सचिव श्री विनय कुमार चौबे भी उपस्थित थे , इससे पहले मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत भी किया गया. जुडको के परियोजना निदेशक ( तकनिकी ) श्री गोपालजी, परियोजना निदेशक ( प्रशासन ) श्री अरविन्द कुमार मिश्र और परियोजना निदेशक ( वित्त ) श्री अमित चक्रवर्ती , महाप्रबंधक श्री विनय कुमार राय के आलावा जुडको के अधिकारी उपस्थित थे, पार्क का जीणोर्धार लगभग २ करोड़ रुपये से किया गया है .
मुख्यमंत्री ने नेहरु पार्क आम जनता को समर्पित किया
Related Posts
Add A Comment