रांची। नक्सल अभियान में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को मुआवजा मिला है। गुरुवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने चाइबासा जिले में बीते 14 अगस्त को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और कांस्टेबल गौतम कुमार के परिजनों को 25 लाख और 15 लाख रुपये इंश्योरेंस के रूप में प्रदान किया। बताते चलें कि फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से लेकर डीजीपी तक करीब 66 हजार पुलिसकर्मियों को भारतीय स्टेट बैंक से नि:शुल्क 50 से 60 लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा। बिना कोई प्रीमियम दिये यह लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा। इसे लेकर झारखंड पुलिस और एसबीआइ के बीच बीते 22 अगस्त को एमओयू हुआ था।
पहले भी दिया गया है मुआवजा
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ झारखंड में निर्णायक लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में जवान और अफसर बिना किसी भय के भाग ले रहे हैं। इसमें उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। शहीदों के परिजनों के साथ पुलिस मुख्यालय हमेशा खड़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version