रांची। भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से जहां झारखंड की जनता में उत्साह देखा गया, प्यार देखा गया, वहीं दौरे की सफलता से कांग्रेस और झामुमो हताश हो गयी हैं। उनके नेता बेचैन हैं।

कहा कि प्रधानमंत्री ने दौरे में भगवान बिरसा मुंडा की धरती से देश के जनजाति समाज को 24 हजार करोड़ के पीएम जन मन जनजाति न्याय महाअभियान का शुभारंभ किया। झारखंड के लिए 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। किसान सम्मान निधि के तहत 15वीं किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत हुई। इससे आदिवासी समाज खुशियां मना रहा, लोगों में उत्साह है, लेकिन राज्य की जनता को ठगनेवाले, जल जंगल, जमीन की लूट मचाने वाले कांग्रेस और झामुमो के नेता हताश और निराश हैं।
कहा कि उन्हे कार्यक्रम की सफलता पच नहीं रही, इसलिए उल्टी सीधी बातें, अनर्गल असंवैधानिक बातें कर रहे। कहा कि इन्हें अपने खिसकते जनाधार को लेकर चिंता सताने लगी है। रात की नींद और दिन का चैन खत्म हो गया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कहा जिन्होंने राज्य के आंदोलन को बेचा खरीदा हो, उनसे झारखंड के विकास की उम्मीद करना बेमानी है। कहा कि ये लोग आदिवासियों के नाम पर केवल अपना और अपने परिवार की चिंता करते है। अपना खजाना भर रहे। राज्य की खनिज संपदा, बालू, पत्थर सब दलालों बिचौलियों से लुटवा रहे। उन्हइोंने आरोप लगाया कि राज्य में विदेशी शक्तियां आदिवासियों को उनके धर्म संस्कृति से काट कर धर्मांतरित करा रहीं, लेकिन हेमंत सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं। कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से पूरे राज्य की डेमोग्राफी बदल रही, लेकिन सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झामुमो को राज्य का विकास, जनजातियों दलितों पिछड़ों और वंचितों का विकास अच्छा नहीं लगता। ये उन्हें मुख्यधारा से काट कर रखना चाहते हंै। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और पूर्व विधायक रामकुमार पाहन भी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version