चुनाव में विजयी होने के लिए और जनता का आशीर्वाद पाने के लिए उम्मीदवार बाबाओं और फकीरों का सहारा लेने पहुंच रहे हैं। रतलाम में कांग्रेस के प्रत्याशी पारस सकलेचा एक फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने गये थे। उनको बाबा ने जिस तरह स्लीपर से पीटा, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारस वायरल वीडियो में फकीर बाबा को चप्पल भेंट करते दिखते हैं। उसके बाद बाबा उनको उसी चप्पल से पीटते दिखाई देते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका अनोखा है। बाबा के अंदाज और उनके आशीर्वाद के फलीभूत होने की चर्चाओं में यह बात भी सामने आयी कि बड़े-बड़े नेता और राजनेता बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। शहर के बाहरी क्षेत्र महू रोड पर सड़क किनारे बाबा एक ओटले पर बैठकर इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद से नवाजते हैं। क्षेत्र के लोग फकीर बाबा की मार पाने को बेकरार रहते हैं और चर्चित हस्तियों और लग्जरी गाड़ियों में आने वाले लोगों के नाम भी बताते हैं।