ऋषिकेश । उत्तराखंड में होने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने घर बैठे कांग्रेसियों को कांग्रेस की मुख्य धारा में लाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसके लिए पार्टी ने ब्लॉक एवं मंडलम कमेटियों के विस्तार पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की।

मंगलवार को सन शाइन पब्लिक स्कूल बनखंडी” सोमेश्वर में ब्लॉक एवं मंडलम कमेटी विस्तार विषय पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। महानगर सोमेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ विचार विमर्श कर नव सृजित सोमेश्वर ब्लाक अंतर्गत सुभाष मंडलम व शास्त्री मंडलम संगठन विस्तार का खाका तैयार किया गया। इसमें प्रमुखता से उठाई गई कि इसमें पुराने घर बैठे कांग्रेसियों को पुनः कांग्रेस की मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा, और जनता के समस्याओं के गंभीर मुद्दे भी समय समय पर उठाए जायेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमला प्रसाद भट्ट ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को देखते हुए एकजुट होने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाकर संघर्ष करने को कहा । बैठक में प्यारे लाल जुगरान, शैलेंद्र बिष्ट, महामंत्री संगठन ऋषि सिंघल, शास्त्री मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, सुभाष मंडलम अध्यक्ष मुकेश जाटव, पार्षद राधा रमोला, बृजपाल राणा, मदन शर्मा, मुरारी सिंह राणा, एकांत गोयल, किशोरी गौड़, रेनू नेगी, गंगा गुप्ता, जितेंद्र पाठी, शुभम पाल, पुष्पा आदि मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version