पटना। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 15 दिसंबर से बोधगया में होने वाले कालचक्र मेले में शामिल होंगे। वे करीब एक महीने तक बोधगया में प्रवास करेंगे। इस दौरान दलाई लामा कालचक्र मैदान में प्रवचन करेंगे। इस प्रवचन में विश्वभर के 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे।
इधर, दलाई लामा के दिसंबर महीने में आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गया डीएम डॉक्टर त्यागराज एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने बोधगया का दौरा किया। बोधगया में स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री में केयर टेकर के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने बताया कि दिसंबर माह में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन संभावित है। वे बोधगया में प्रवास करेंगे। कालचक्र मैदान में दलाई लामा प्रवचन करते हैं, जिसमें 50 से 60 हजार देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके अलावा महाबोधि मंदिर, सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में महासंघा का कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें कई राज्यों एवं देश के विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा प्रवास के दौरान महाबोधि मंदिर में दर्शन करने भी दलाई लामा जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता रहेगी। इसे देखते हुए तिब्बती मिनिस्ट्री में बैठक की गई।