-मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काली पट्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नई टिहरी। 21 सूत्री मांगों को लेकर की जा रही गेट मीटींग के अंतिम दिन फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के कर्मी कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के समक्ष गरजे। अब अगली रणनीति के तहत मिनिस्ट्रीयल कर्मी आगामी 7 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय वृहद धरना-प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। जिसे लेकर पूरे जनपद के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों से जिला मुख्यालय पर जुटने की अपील की गई है।

गेट मीटिंग के अंतिम 16वें दिन मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर डीएम कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग कर जनजागरण किया। इस मौके पर नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने 21 सूत्री मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर जल्दी ही गौर नहीं करती है तो एसोसियेशन आंदोलन की रणनीति तेज करेगा। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। एसोसियेशन की मांग है कि कनिष्ठ सहायक के पद लेवल चार में 25500-81100 अनुमन्य किया जाये। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के वर्तमान कुल स्वीकृत 6 प्रतिशत पदों में से 03 प्रतिशत पदों को उच्चीकृत कर उपनिदेशक प्रशासक एवं प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लेबल 67700-208700 किया जाये। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समूह ख के राजपत्रित पद का गजट नोटिफिकेशन किया जाये। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कर्तव्य और दायित्वों का निर्धारण पद की गरिमा के अनुरूप किया जाय। 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाये आदि हैं।

मौके पर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष राकेश भट्ट, सचिव उत्तम सिंह नेगी, प्रदीप, राजीव नेगी, नारायण सिंह रावत, मनोज भट्ट, राजेंद्र सिंह नकोटी, चंद्रेश्वर नारायण, भगत सिंह राणा, सुनीता चौहान, मनमोहन पडियाल, हरी काला, बालक राम उनियाल, त्रिभुवन सिंह कंडियाल, वेद प्रकाश, रविंद्र चौहान, सुशीला भट्ट, ममता उनियाल, सावित्री सिंघल, भगवती प्रसाद जुयाल, पंकज नेगी, विनोद डबराल, सुमन नकोटी, संदीप चौहान, अनिल नेगी, सुमन शर्मा, अनिल वर्मा, श्रवण कुमार यादव, अश्वनी कुमार बहुगुणा, राजेश राणा, मनजीत रौतेला, करण राणा, बबीता लाल, सीमा भटनागर आदि मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version