-बिजली की वजह से देर से शुरू हुआ था एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में भारत और जापान के बीच फाइनल मैच खेला गया था। इसमें भारत महिला टीम चैंपियन बनी थी। मैच निर्धारित समय पर रात के 8.30 बजे से शुरू होना था, पर लाइट की समस्या के कारण मैच 45 मिनट देर से शुरू हुआ था। इस मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह देश में राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने इस पर सरकार को घेरा है।
बाबूलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि झारखंड को धोखे एवं अंधेरे में रखने की आदी हो चुकी हेमंत सरकार। झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल मैच में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पायी। मुख्यमंत्री हेमंत की मौजूदगी में इंटरनेशनल मैच में ऐसी तकनीकी खराबी से भारत की अंतरराष्ट्रीय और विश्वगुरु की छवि को धूमिल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बिजली की समस्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई थी। अंतरराष्ट्रीय मैच में बिजली की तकनीकी खराबी मैनेजमेंट में चूक माना जाता है। मैच का समय 8.30 निर्धारित था, जो बिजली समस्या (खराब रोशनी) के चलते 9.15 पर शुरू हो सका। इससे पहले चीन-कोरिया के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए रविवार को ही खेले गये मैच के दौरान भी दो बार खराब लाइट की समस्या दिखी। तकरीबन 13 मिनट तक खेल रुका रहा। इससे पहले 29 अक्टूबर को भारत और चीन के बीच मुकाबले के दौरान भी खराब रोशनी के कारण 3 मिनट तक खेल बाधित हुआ था।
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम के चारों कोने में लगी हाइ मास्ट में शार्ट सर्किट के कारण फ्यूज उड़ गया था। इस कारण थोड़ी देर के लिए हाइलाइट मास्ट में बिजली कट गयी थी। उसे क्यूआरटी की टीम ने 40 मिनट में ठीक कर बिजली बहाल कर दी।