मथुरा । आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात को चार पहिया वाहन (ट्रैवलर टैंपो) एक ट्रक में जा घुसा। हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई। इतने ही घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार शाम पलवल के मुड़कटी से एक बारात छाता के उमराया गांव आई थी। बारातियों से भरी ट्रेवलर थाना कोसीकलां क्षेत्र में रात करीब 12 बजे पीछे से ट्रक में जा घुसा। वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए। इनमें उपचार के दौरान पलवल के औरंगाबाद गोपालगढ़ निवासी ध्रुव, चुन्नीलाल, श्याम तथा दलवीर सिंह की मृत्यु हो गई। इसके अलावा मोहित, रोहन, उनके पिता रोहताश, और नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को केडी मेमेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वाहनों को हाइवे से किनारे कर आवागमन सुचारू कराया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version