लोहरदगा के चिरी में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने न केवल केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया बल्कि राज्य में विपक्ष में बैठी भाजपा को भी जमकर कोसा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण है। पहले दो चरणों में लगभग 1 करोड़ लोगों की शिकायतें सरकार तक पहुंची। लोगों की समस्या की इतनी बड़ी संख्या सवाल के खड़े करती है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं सरकार तक इसलिए पहुंच रही थी क्योंकि पूर्व की सरकारों ने काम ही नहीं किया।
अधिकारी काम नहीं कर रहे थे
उन्होंने कहा कि जब वह सरकार खुद काम नहीं कर रही थी तो उनके अधिकारी-पदाधिकारी कैसे काम करते। उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि तब की सरकार अपने लिए अधिकारियों से कम लेती थी, जनता के लिए नहीं। उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप किसी भी योजना के लिए आवेदन दें और अगर आपके आवेदन पर विचार नहीं होता है तो अधिकारी सीधा सस्पेंड होगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास शिकायत आने लगी तो हमने यह जानने की कोशिश की कि किस तरह की शिकायत सबसे अधिक है। जांच में हमने पाया कि पेंशन से संबंधित शिकायत सर्वाधिक है। पूर्व की सरकारों ने कुछ ऐसे नियम बना रखे थे जिनकी वजह से लोगों तक योजनाओं का लाभ ही नहीं पहुंचता था।
उन्होंने कहा कि हर इंसान की एक न्यूनतम जरूरत होती है रोटी कपड़ा और मकान। पहले की सरकारों ने 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए। नतीजा यह हुआ की 2019 के पहले इस राज्य में लोग राशन कार्ड हाथ में लिए घूमते रहे और कई इलाकों में भटकर मरते भी रहे। आज हमने 11 लाख लोगों को राशन कार्ड तो दिया ही उसके अतिरिक्त 20 लाख अलग से हर राशन कार्ड बनाकर बांटा।
बड़े व्यापारी का नेता फंसता, फिर काम दिखता
केंद्र सरकार पर सवाल करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा चाहे केंद्र में हो या राज्य में वह सोचती केवल अपने मित्रों के लिए है। उत्तराखंड में हुए टनल हादसे पर उन्होंने कहा कि तमाम तकनीक के बाद भी 20 दिनों से अधिक मजदूर टनल के अंदर फंसे रहे। सबसे ज्यादा मजदूर झारखंड से हैं। वहां पूजा पाठ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काम करने की जरूरत है। सरकार इसमें फेल है। अगर वहां मजदूरों की जगह किसी बड़े बिजनेसमैन का बेटा होता या किसी बड़े राजनेता का बेटा होता तो शायद स्थिति ऐसी नहीं होती। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उसी जगह पर एनटीपीसी के प्रोजेक्ट में झारखंड के मजदूर मारे गए।
टीन का चश्मा पहनी है विपक्ष
उन्होंने कहा कि देश नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा हमारी सरकार पर सवाल खड़े करती है। तमाम योजनाओं को लागू करने, लोगों को इसका लाभ देने के बाद भी सवाल खड़े करती है। आखिर हमारे विपक्ष को हो क्या गया है। हमसे कहते हैं कि ढोंगराच रहे हैं। दरअसल यह सारे बेईमान हैं। इन्होंने शीशा का चश्मा नहीं टीन का चश्मा पहना है। इसलिए इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता। जब मौका मिलता है तब आलोचना में लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कई मूलवासी नेता भी हैं जो भाजपा के चंगुल में फंसकर उल्टा सीधा कर रहे हैं। जब कुछ नहीं कर सकते तो धार्मिक जहर डालते हैं। भाजपा चाहती है कि देश में सांप्रदायिक दंगे हो। उन्होंने कहा कि यह लोग हर हाल में सांप्रदायिक दंगे फैलाने में लगे रहते हैं।
20 साल की गंदगी साफ करने में समय लगेगा
उन्होंने कहा कि 20 सालों में राज्य में जो गंदगी फैली है उसको निकालने में वर्षों लग जाएंगे। सीएम ने कहा कि जब गांव, किसान, मजदूर मजबूत होगा तो राज्य खुद मजबूत हो जाएगा। कोई हरा पेड़ गाड़ने से नहीं बचता वह मर जाएगा। इसलिए जड़ को मजबूत करना होगा। इसी वजह से सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर योजना चलाई जा रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र किया।