हजारीबाग। मेरु बीएसएफ में बीएसएफ की 59 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बीएसएफ की विशेषता और उप्लब्धियों को सार्वजनिक किया। इस अवसर पर बताया कि गृह मंत्री अमित शाह आज बीएसएफ मेरु कैंप में 59वीं स्थापना दिवस परेड की सलामी लेंगे। इसको पूरी तैयारी कर ली गयी है।
- बल ने ड्यूटी के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान और वीरता के लिए 1968 बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की
उन्होंने बताया कि बल के जवान देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा में अगली पंक्ति में तैनात होकर देश की सेवा करते हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में व्यापक सीमा प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत देश के कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 6386.36 किमी में से 2289.66 किमी सीमा पर बीएसएफ प्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा में तैनात है। इनमें पाक सीमा पर 772 किमी, एलओसी पर 237.2 किमी शामिल है। शेष अन्य बल के साथ मिल कर सुरक्षा प्रदान कर रही है।
सुरक्षा के दौरान 895.182 किलो नशीले पदार्थ, विभिन्न प्रकार के हथियार 164, गोला बारूद 2468, 163.364 किलो सोना की जब्ती की है। पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ द्वारा कुल 90 ड्रोन/ यूएवी बरामद किये गये। इसमें पंजाब सीमा पर 81 और राजस्थान सीमा 09 पर ड्रोन/ यूएवी बरामद किया गया। वर्ष 2023 में बीएसएफ कर्मियों ने हमारे राष्ट्र की पवित्रता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए 14 जवानों अपनी जान गंवाई है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसएफ के जवानों को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक 227, जीवन रक्षक पदक 11 प्राप्त हुआ है।
- बीएसएफ में 8500 से अधिक महिला बल है तैनात
महिला सशक्तिकरण को लेकर बीएसएफ ने महिलाओं की एक मजबूत सेना खड़ी की है। प्रारंभ में महिलाओं को क्रमश: 1972 और 1985 में चिकित्सा संवर्ग और मंत्रिस्तरीय संवर्ग में शामिल किया गया था। महिलाओं के पहले बैच में 639 महिला प्रहरी शामिल हुई थी। वर्तमान में 8500 से अधिक महिलाएं बीएसएफ में काम कर रही हैं। बीएसएफ के जवान देश सुरक्षा के अलावे अमरनाथ यात्रा, मणिपुर में जातीय दंगा, चुनावी ड्यूटी, सामाजिक गतिविधियों में भी अहम भूमिका निभाती है।