-मैट्रिक में 4.50 और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी

रांची। राज्य में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। डेट शीट भी जारी की जा चुकी है। इसके साथ ही परीक्षा आयोजन को लेकर सेंटर बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने राज्य के सभी जिलों को परीक्षा केंद्र चयन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इस साल राज्य के डिग्री कॉलेजों में सेंटर नहीं बनाए जाएंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अपने स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाएगा।

अगले साल छह फरवरी से होने जा रही बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के केवल तीन तरह के स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र होंगे। ये परीक्षा केंद्र मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में बनाए जाएंगे। इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही जिलों से एक सप्ताह में परीक्षा केंद्र चयनित कर रिपोर्ट मांगी है। कहा है कि प्रखंडों में एक मिडिल स्कूल, एक हाई स्कूल और एक प्लस टू स्कूल का चयन करें और इन्हें परीक्षा केंद्र निर्धारित करें।

सभी जिलों को स्कूल वार रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या भी भेज दी गई है। इस आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाएगा। बोर्ड की परीक्षा में लगभग आठ लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें एक अनुमान के मुताबिक मैट्रिक के लिए करीब 4.50 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है। जबकि इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या 3.50 के करीब है। जैक की ओर से जिलों को कहा गया है कि स्कूलों में निर्धारित रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं से 10 गुणा ज्यादा विद्यार्थियों के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाएं।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी से जारी किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लेने को कहा गया है। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य डाउनलोड उपलब्ध कराएंगे। अभी मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। अगले सप्ताह से इंटरमीडिएट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा छह फरवरी से ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। छह फरवरी से शुरू होकर परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों में ली जाएगी। जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होती है उसमें 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा। मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून तक जारी किया जा सकता है।

मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम

-छह फरवरी : आईआईटी और अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट

-सात फरवरी : कॉमर्स और होम साइंस

-आठ फरवरी :खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंचपरगनिया

-नौ फरवरी : अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव

-दस फरवरी : उर्दू, बांग्ला और उड़िया

-12 फरवरी : सोशल साइंस

-13 फरवरी : संगीत

-16 फरवरी : गणित

-19 फरवरी: हिंदी ए और हिंदी बी

-21 फरवरी : विज्ञान

-23 फरवरी : संस्कृत

-26 फरवरी : अंग्रेजी

इंटर परीक्षा का कार्यक्रम

– छह फरवरी : वोकेशनल सब्जेक्ट

-सात फरवरी : हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा, इंग्लिश ए (आर्ट्स के लिए)

-आठ फरवरी : हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा, इंग्लिश ए (साइंस और कॉमर्स के लिए)

-नौ फरवरी : आर्ट्स के लिए इलेक्टिव लैंग्वेज] साइंस और कॉमर्स के लिए एडिशनल लैंग्वेज

-दस फरवरी : कॉमर्स और साइंस के लिए इकोनॉमिक्स] आर्ट्स के लिए एंथ्रोपॉलजी

-12 फरवरी : आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी, साइंस और कॉमर्स के लिए कंप्यूटर साइंस

-13 फरवरी : इतिहास

-16 फरवरी : साइंस के लिए फिजिक्स, कॉमर्स के लिए अकाउंटेंसी

-17 फरवरी : आर्ट्स के लिए इकोनॉमिक्स

-19 फरवरी : साइंस के लिए बायोलॉजी, कॉमर्स के लिए बिजनेस मैथमेटिक्स, आर्ट्स के लिए सोशियोलॉजी

-20 फरवरी : साइंस के लिए जियोलॉजी, कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज, आर्ट्स के लिए साइकोलॉजी

-21 फरवरी : मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स

-22 फरवरी : आर्ट्स के लिए फिलासफी

23 फरवरी : केमिस्ट्री, एंटरप्रेन्योरशिप और होम साइंस

-26 फरवरी : पॉलिटिकल साइंस

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version