सहरसा ।जम्मू कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी जिले के महिषी निवासी अरुण कुमार चौधरी के 80 वर्षीय माता गोदावरी देवी का निधन उनके छोटे पुत्र औषधीय मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अवधेश कुमार चौधरी के नई दिल्ली आवास पर हो गया।

बैंक अधिकारी ज्येष्ठ पुत्र अजय चौधरी ने उन्हें मुखाग्नि दिया।मुखाग्नि के वाद वापस लौटे अपने पैतृक गांव महिषी में रविवार को रमेश चौधरी के उपस्थिति में पूर्व आईपीएस अधिकारी स्व. अमर कांत चौधरी की पत्नी गोदावरी देवी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ग्रामीण बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि एवं अपने पीछे छोड़ गये भरा पूरा परिवार के सदस्यों ने कहा कि स्व. गोदावरी देवी की दृढ इच्छा शक्ति ने अपने 4 पुत्र के अलावे परिवार के अन्य बच्चों को भी पढाई में सहयोग देती रही। जिसके प्रयास से आज परिवार में आधा दर्जन से अधिक यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर देश के विभिन्न सर्वोच्य पद पर आसीन है।

महिषी निवासी दिवंगत आईपीएस स्व. अमरकांत चौधरी की धर्मपत्नी स्व. गोदावरी देवी की भावना का जिक्र करते हेमकांत चौधरी,पशुपतिनाथ चौधरी,मधुकांत चौधरी,अनिल कांत चौधरी,जवाहर चौधरी ने कहा कि गांव समाज से किसी भी वर्ग के कोई भी व्यक्ति जब उनके आवास पटना मदद के लिए पहुंचे। तो उन्होने जाति पति का भेदभाव मिटाकर पहले उन्हें भोजन कराती फिर मदद करती।मौके पर मुखिया सोनी कुमारी,सरपंच दुर्गा देवी,युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौधरी’बौवा, संदीप कुमार साकेत,वेचन ठाकुर, पंडित अभय कांत झा,विशेश्वर चौधरी आदि ने अपना संवेदना व्यक्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version